घर, गांव, शहर, कॉलेज कैंपस या सार्वजनिक स्थल स्वच्छ रहे इसके लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन बदलाव लाना होगा :डीएम
"स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत एमवी कॉलेज के छात्र छात्राओं को डीएम ने किया जागरूक, स्वच्छता का दिलाया शपथ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला गंगा समिति द्वारा महर्षि विश्वामित्र कॉलेज में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। डीएम-सह-अध्यक्ष जिला गंगा समिति अंशुल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वागत अभिभाषण एम वी कॉलेज के प्राचार्य प्रो। डॉ सुभाष पाठक ने किया।








डीएम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवा/युवतियों, एन०सी०सी० कैडेटों, महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं अन्य प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है। इसे अपनाकर हमे आगे बढ़ना होगा। स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए आवश्यक है कि इसकी उपयोगिता को बताते हुए सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित करे। बक्सर जिले में घर-घर शौचालय का निर्माण भी हो चुका है। हम सब को स्वच्छता दूत बनकर इस अभियान जारी रखना होगा। घर, गांव, शहर, कॉलेज कैंपस या सार्वजनिक स्थलों स्वच्छ भी स्वच्छ रहे इसके लिए अपने व्यवहार परिवर्तन में आवश्यक रूप से बदलाव लाना होगा। स्वच्छता के प्रति जागरूकता और बढ़े साथ ही भविष्य में लोग स्वयं की सफाई पर ध्यान दें साथ ही लोगों को भी इससे जोड़ने हेतु अभिप्रेरित करें।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी ने स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों ने गंगा की स्वच्छता हेतु अभियान को मजबूती देने हेतु संकल्प लिया। डीडीसी ने कहा कि युवाओं को स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा तथा लोगों को इसके महत्व के बारे में भी बताना होगा।



कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, युवा/युवतियों, एन सी सी कैडेट, महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एन सी सी के जय प्रकाश कुमार, नीतीश कुमार वही नेहरू युवा केंद्र से देवराजी शाह, गणेश कुमार, स्काउट गाइड से परशुराम यादव साथ ही एमवी कॉलेज बक्सर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार, प्रो रासबिहारी शर्मा, नवीन शंकर पाठक, प्रियरंजन चौबे, अनुराग श्रीवास्तव व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

