घरेलू कलह से परेशान फंदे से लटक महिला ने की आत्महत्या




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के सोनवर्षा ओपी अंतर्गत स्थानीय गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वही पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
आसपास के लोगो ने पहुंच तोड़ा दरवाजा तो हतप्रभ रह गए लोग








घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के उसरा गांव में चंदा देवी(26) की शादी राजू शाह से हुई थी। सोमवार की रात सभी लोगो ने साथ खाना खाया और सोने चले गए जिसके बाद चंदा देवी अपने बच्चो को छत पर दादी के पास सुलाकर नीचे अपने कमरे में सोने चली गई। सोमवार की सुबह जब देर तक चंदा देवी कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा पीटा फिर भी कमरे में कोई हलचल नहीं हुई।तभी स्थानीय ग्रामीणों के मदद से किवाड़ को तोड़ा गया जिसके बाद अंदर का नजारा देख सभी सन्न्न रह गए। अंदर चंदा देवी का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सोनवर्षा ओपी थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने शव को नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपी थानाध्यक्ष ने बताया की स्थानीय लोगो की माने तो आपसी कलह के वजह से परेशान होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया है आए दिन घर में परिवारिक कलह होते रहते थे दो दिनों पूर्व भी आपसी कलह हुआ।बाकी घटना के कारणों की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है।

