ENTERAIMMENT

ग्लोबल विजडम स्कूल में बच्चों के बीच नवरात्रि उत्सव का हुआ आयोजन

छात्र छात्राओं ने गरबा और डांडिया प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया

न्यूज़ विज़न । बक्सर
गुरुवार को नगर के इटाढ़ी गुमटी के समीप ग्लोबल विजडम स्कूल में बच्चों के बीच नवरात्रि उत्सव मनाया गया। उत्सव में शामिल सभी छात्र और छात्राए अनेक प्रतियोगिता में भाग लेते हुए नवरात्रि पर अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

दुर्गा के नव स्वरूपों का नाटक परतुत करते छात्र छात्राएं
बच्चो ने डांडिया प्रतियोगिता और गरबा डांस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि छोटी बच्चियों और बच्चो के द्वारा नौ दुर्गा का स्वरूप और नाट्य प्रस्तुत किया गया। सबसे मनोरंजन और रचनात्मक एलकेजी के अनिकेश के द्वारा मां दुर्गा का गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चो द्वारा मनमोहक और मनोरम भाषण प्रतियोगिता और कला प्रतियोगिता को बखूबी दर्शकों को दर्शाया। इस प्रतियोगिता में निर्देशक प्रकाश पांडेय ने कहा की मां के कदम आपके घर में आए आप खुशी से नहाएं। कार्यक्रम के दौरान बच्चो और शिक्षको के द्वारा पुजा, आरती और हवन ने विद्यालय का वातावरण शुद्ध कर दिया। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर अमित पांडेय ने कहा की सर्व मंगल मंगल्ये शिवे सर्वाधे साधिके शरणये त्रयंबे गौरी नारायणी नमोस्तुते। नवरात्रि उत्सव को सफल बनाने मे शिक्षक और प्रधानाचार्या निशा राय ने कहा की मां हम सबको खुशी प्रदान करें और परेशानियां से दूर करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button