नरसिंह महायज्ञ को लेकर रामेश्वर नाथ मंदिर में हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 11 अप्रैल को शहर के रामेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित होनेवाले नरसिंह महायज्ञ को लेकर शनिवार को इस्कॉन मंदिर के प्रचारक मनोहर दास प्रभु की अध्यक्षता में एक बैठक रामेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में की गई। जिसमे महायज्ञ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की 11 अप्रैल को संध्या 3:30 बजे से नरसिंह महायज्ञ का आयोजन होगा। जहा श्री रामचंद्र जी का अभिषेक एवं छप्पन भोग का प्रसाद वितरण रामरेखा घाट पर किया जायेगा।











मनोहर दास प्रभु ने कहा की इस कार्यक्रम में इस्कॉन मायापुरी कोलकाता से 30 गुरुकुल शिष्य भी आ रहे हैं। यह नरसिंह महायज्ञ बक्सर में पहली बार हो रहा है। इस बैठक में रामेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल, मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष रोहतास गोयल, पंकज मानसिंहका, बंटी सिंह, वार्ड पार्षद श्याम प्रकाश सिंह, पवन नंदन केसरी, उदय प्रभु, पुरुषोत्तम प्रभु, बृजवासी तारकेश्वर सिंह, कृष्णा दुबे, संत पाठक, शक्तिमान ओझा, अंकित राज चतुर्वेदी, सौरभ कुमार पांडे, अंकित गुप्ता एवं कई लोग मौजूद थे।

