गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा आथर गांव, साढ़े छः कट्ठा जमीन के विवाद में मारी गोली
पूर्व में पुलिस और प्रशासन को सूचना के बाद भी नहीं सुलझा था मामला




न्यूज विजन । बक्सर
जिले में जमीनी विवाद को लेकर फिर एक बार चली गोली, डुमराव अनुमंडल क्षेत्र के आथर गांव में पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर रविवार की देर शाम तीन चार राउंड गोलियां चलाई गई। जिसमे गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 नंबर डायल वाहन व ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए युवक को डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। गोली युवक के सीने में लगी है।
स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम वासुदेवा ओपी क्षेत्र के आथर गांव का है। जहां के निवासी हीरालाल यादव 40 वर्ष ,रात 10 बजे के करीब घर में बैठ भोजन कर रहे थे। इसी दौरान हथियार से लैस तीन की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर अंधाधुन गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली हीरालाल यादव के सीने में जा लगी। जिससे वह मौके पर ही गिर गंभीर हो गया। वहीं किसी की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच युवक को इलाज के लिए नवानगर सीएचसी में भर्ती कराया गया।








हीरालाल यादव के परिजनों ने बताया गया कि गांव के ही पड़ोसी सुनील यादव के साथ काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर थाना और पुलिस और प्रशासन को आवेदन दिया गया था। लेकिन इसी बीच रविवार को सुनील यादव द्वारा है मझरिया गांव के निवासी बिट्टू यादव नीतीश यादव को बुलवा कर हमला कराया गया है। तीनों घर में घुसकर हीरालाल यादव पर गोलियां चलाई है।हालंकि ग्रामीणों के द्वारा झुंड बना इन्हे पकड़ने प्रयास किया गया तो सभी भाग गए। लेकिन उनकी बाइक मौके पर ही छुट गई है।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए डुमराव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा की हीरालाल यादव और सुनील यादव के बीच कई दिनों से साढ़े छह कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुनील ने हीरालाल को मारने की नीयत से अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हीरालाल यादव को सीने में दाहिने तरफ निचले भाग में गोली लगी है। जिससे कोई चिंता की बात नहीं है। हालांकि, हमलावरों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।




