होल्डिंग टैक्स के लिए आपके दरवाजे पर पहुचेंगे कंपनी के कर्मी, नगर परिषद की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं
नगर परिषद कार्यालय में कर संग्रह आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य पार्षद ने किया शुभारंभ




न्यूज विजन । बक्सर
अब नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग कर की वसूली निजी कंपनी करेगी। शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में कर संग्रह आपके द्वार का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद की मुख्य पार्षद कमरून निशा और कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस मौके पर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के पार्षद व सशक्त स्थाई समिति के सदस्य व नप के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
मौके पर मुख्य पार्षद कमरून निशा ने कहा कि इस व्यवस्था से नगर परिषद की जनता को काफी सुविधा होगी। उन्हें होल्डिंग कर जमा करने आ रही असुविधाओं से निजात मिलेगी। साथ ही उन्हें अपने मकान का टैक्स जमा करने के लिए नगर परिषद कार्यालय में आकर बहुमूल्य समय गंवाना नहीं पड़ेगा। कर संग्रह आपके द्वारा की शुरूआत कर दी गई है। कर संग्रह करने चयनित एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रत्येक वार्डो में प्रत्येक घरों पर पहुंच कर कर संग्रह किया जाएगा। इससे नागरिकों को कर चुकाने में कोई परेशानी नहीं होगी। कर संग्रह हेतु बनाए गए वेब पोर्टल भी बनाया गया है। वेब पोर्टल की शुरुआत मुख्य पार्षद ने बटन दबा कर किया।
मौके पर मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी तथा सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ने नगर परिषद बक्सर का अपना लोगो का अनावरण किया। ईओ ने कहा कि उक्त कंपनी का चयन निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया गया है। जो वेब पोर्टल बनाया गया है उसके माध्यम से ऑनलाइन भी होल्डिंग टैक्स जमा किया जा सकता है। कार्यक्रम में सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, प्रधान सहायक यशवंत सिंह, संतोष कुमार सिंह, संतोष केसरी, आशुतोष कुमार सिंह, सहायक कर दरोगा नरसिंह चौबे समेत अन्य कर्मियों के अलावा स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

