गोरखपुर की उर्मिला, सिवान के अभिषेक पर पड़ी भारी, देर रात तक चले मुकाबला में बाजी मारी
भारत के इंजीनियरों और साइंटिस्टो पर बाबा विश्वकर्मा की कृपा बनी रहे, पूरी दुनिया में बज रहा है डंका : प्रो हृदय नारायण
न्यूज विजन । बक्सर
नगर के रेलवे स्टेशन स्थित टेंपो स्टैंड में शिक्षित बेरोजगार ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा चालक संघ द्वारा बाबा विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर दो गोला बिरहा का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सदर के पूर्व विधायक प्रो हृदय नारायण सिंह व समाजसेवी सुनील मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो हृदय नारायण सिंह ने कहा कि शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की देन है की भारत पूरी दुनिया में हर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है। आज चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 को पहुंचा पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। बाबा विश्वकर्मा की देन है की हिंदुस्तान के इंजीनियर और सैंटिस्ट की पूरी दुनिया में सबसे अधिक महत्व दिया जाता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मिथिलेश पाठक, जय तिवारी, डब्बू जी, जितेंद्र पांडे, राहुल यादव, राजू ठाकुर, सलीम अंसारी, धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शशि बावला ने किया।
संघ के अध्यक्ष अनवर अली उर्फ सिड्डू मिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वकर्मा पूजा के मौके पर शिक्षित बेरोजगार ऑटो रिक्शा ई रिक्शा चालक संघ द्वारा दो गोला बिरहा गायन का आयोजन किया गया है। जिसमे गोरखपुर से चलकर आई उर्मिला यादव और सिवान के अभिषेक तिवारी द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। दोनो कलाकारो का मुकाबला देर रात तक चला। जिसमे गोरखपुर की उर्मिला यादव ने मुकाबला में जीत दर्ज किया। जिन्हे संघ के अतिथियों ने शील्ड और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक गुप्ता, जनार्दन सिंह समेत अन्य शामिल रहे।