POLITICS
गोपाष्टमी पर आदर्श गौशाला में पशुओं के लिए मारवाड़ी महिला समिति ने दिया खाद्य पदार्थ का सहयोग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को शहर के आदर्श गौशाला में गोपाष्टमी के मौके पर मारवाड़ी महिला समिति बक्सर शाखा द्वारा समिति के सचिव अनिल मानसिंहका की उपस्थिति में आदर्श गौशाला में आवासित पशुओं के लिए 10 बोरा खली, पांच बोरा चोकर, 10 किलो गुड़ गाय के खाने वास्ते दिया गया। मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष सरिता गोयल, रुना गोयल, निर्मला मानसिंहका, लक्ष्मी देवी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल मौजूद रही।

