गोंड आदिवासी समुदाय ने किया एनडीए समर्थित उम्मीदवार संतोष निराला को समर्थन – रामजीत गोंड

न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को राजपुर विधानसभा अंतर्गत इटाढ़ी में गोंड आदिवासी समुदाय की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री भगवान गोंड ने की तथा संचालन सत्येंद्र गोंड द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा बिहार राज्य गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू नेता रामजीत गोंड, एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला के पुत्र शुभम निराला, अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय सचिव ज्ञानेश्वर गोंड, तथा जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्याम जी वर्मा उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामजीत गोंड ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार सरकार ने जनजातीय समाज को सम्मान और अधिकार दिलाने का काम किया है। जनजाति आयोग का गठन, आदिवासी महिला बटालियन, छात्रावास, आवासीय विद्यालय जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं इस सरकार की ऐतिहासिक पहल हैं। उन्होंने कहा कि गोंड आदिवासी समाज आगामी चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार संतोष निराला को एक-एक वोट देकर विजयी बनाने का कार्य करेगा।
वहीं ज्ञानेश्वर गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए सरकार ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। इसलिए पूरे गोंड समाज से उन्होंने संतोष निराला के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर शुभम निराला ने कहा कि हमारे पिता जी, संतोष निराला, सदैव क्षेत्र के प्रत्येक समुदाय के साथ खड़े रहे हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कार्य करते रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोंड आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे और संतोष निराला के समर्थन में अपने मत और विश्वास की घोषणा की।





