जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुए फाउंडेशन स्कूल के छात्र छात्राएं




न्यूज़ विज़न । बक्सर
विगत दिनों आयोजित हुए अंतर जिला विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में फाउंडेशन स्कूल ने एक बार फिर विभिन्न खेलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए कब्बडी, खो-खो, वालीबॉल के अंडर 14 तथा अंडर 17 के बालक और बालिका श्रेणी में कुल सात मैचों में विजेता और उप-विजेता रहे।











जिला स्तरीय खेलों में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सोमवार को उन्हें उनके अभिभावकों की उपस्थिति में मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान करके उन्हे सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों तथा उनके अभिभावकों को शानदार जीत की बधाई दी। स्पोर्ट्स में विद्यालय के शानदार प्रदर्शन के लिए खेल शिक्षक एस के तिवारी, सरदार सिंह तथा मो. इमरान खान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वही सीबीएसई कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 17 श्रेणी में विद्यालय की टीम पटना रीजन से उप-विजेता बनकर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है। इस उत्कृष्ट सफलता द्वारा न सिर्फ विद्यालय बल्कि बक्सर जिले का सम्मान बढ़ा है। विद्यालय शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में भी उच्च स्थान पर है। जिला बाल विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता बनकर विद्यालय की तीन टीमें राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए मधेपुरा रवाना हुईं हैं I पी के मिश्र हर्ष जाहिर करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों, अभिभावकों और सदस्यों को बधाई दी।

