गांधी जयंती पर कवलदह पार्क स्थित गांधी प्रतिमा पर गांधी विचार मंच ने की श्रद्धांजलि अर्पित



न्यूज विज़न। बक्सर
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पार्क में अवस्थित गांधी प्रतिमा पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, गांधी विचार मंच के अध्यक्ष मिश्रा जी, भाजपा नेता प्रकाश पांडेय, समाजसेवी वीरेंद्र ओझा एवं रेलवे कल्याण समिति के सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। सबसे पहले डॉ. श्रवण तिवारी ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बापू के आदर्शों को याद किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में गांधी जी के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। सत्य, अहिंसा और सद्भाव ही समाज को एकजुट करने का सबसे बड़ा माध्यम है।








गांधी विचार मंच के अध्यक्ष मिश्रा जी ने कहा कि गांधी जी ने अपने जीवन में सादगी, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का जो संदेश दिया था, उसे अपनाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। वहीं भाजपा नेता प्रकाश पांडेय ने कहा कि गांधी जी का जीवन दर्शन हमें कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और संयम बनाए रखने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर वीरेंद्र ओझा सहित उपस्थित अन्य लोगों ने भी गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को भी गांधी जी की शिक्षाओं से अवगत कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक स्वर से यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे को कायम रखने का काम करेंगे।





