जीएनएम कॉलेज में शिशु जन्म एवं प्रसव पूर्व देखभाल को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ




न्यूज विजन। बक्सर
जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मनीष कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ आशुतोष कुमार फाउंडर चेरामैंन रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर, लेप्रोसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ एवं प्रभारी प्राचार्य जागृति सिंह एवं पूर्व प्रभारी प्राचार्य सह वरिष्ठ नर्सिंग प्रवक्ता मुहम्मद आफताब आलम इदरीश एवं फैकल्टी एस एस दास, आभा श्रीवास्तव, दीपक के मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान शिशु जन्म के समय कौशल पूर्ण उपस्थिति एवं प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पांच दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण जिसके क्रम में प्रवक्ता मोहम्मद आफताब आलम इदरीसी मास्टर ट्रेनर ने उदघाटन के दौरान एन्टी नेटल चेकअप के देखभाल के घटक पर प्रकाश डाला। डॉक्टर शैलेंद्र शिशु रोग विशेषज्ञ आभा श्रीवास्तव सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कम हॉस्टल वार्डन एवं मास्टर ट्रेनर रीना ओटी इंचार्ज सदर अस्पताल छपरा एवं फैमिली प्लैनिंग काउंसलर ममता द्वारा ट्रेनिंग को चलाया जाएगा। जिसका मुख्य विषय गर्भावस्था के दौरान देखभाल प्रसव पूर्व देखभाल एंटीनेटल केयर रजिस्ट्रेशन गर्भावस्था के दौरान प्रशिक्षण शीघ्र पंजीयन एवं एंटीनेटल चेकअप के लिए सहायता प्रसव पूर्व जांच देखभाल प्रसव, के चरणों की प्रबंधन प्रसव देखभाल पोस्टपार्टम केयर गर्भावस्था प्रसव प्रसूति, एवं प्रसव प्रांत उत्पन्न जटिलताओं का प्रबंधन, रक्तस्त्राव वेजाइनल ब्लीडिंग से रक्तचाप प्रेगनेंसी इंड्यूस्ड हाइपरटेंशन, झटके आना एनीमिया, यूटीआई, सामुदायिक संबंधित मातृ मृत्यु दर के एक नजर एवं सलाहकार एवं सहयोगी वातावरण महिलाओं के अधिकार सामान्य प्रसव के समय दी जाने वाली सहायक देखभाल एवं साथी साथ आपातकाल जटिलता के समय दी जाने वाली सहयोगी देखभाल पांच दिवसीय ट्रेनिंग सुचारू रूप से चलाया जाना है। जिसमें जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राएं प्रतिभाग की मौजूदगी रही।









