गाँधी जयंती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी अभियान “स्वच्छता ही सेवा-2024” के अंतर्गत 02 गाँधी जयंती के मौके पर स्थानीय कार्यालय परिसर में अपनी स्वेच्छा से अपना श्रमदान कर अपने न्यायालय परिसर, कार्यालय परिसर, अपनी गली, मुहल्ले के सड़को की सफाई करना और अपने आसपास के लोगों को इस स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करते हुए अवर न्यायाधीश – सह-सचिव, जिला प्राधिकार नेहा दयाल ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा – 2024” कार्यक्रम का मुख्य थीम “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” है l








मौके पर कार्यालय में उपस्थित कार्यालय कर्मी, पैनल अधिवक्ता और विधिक सेवको की उन्होंने प्रशंसा की और कहा कि हम सभी अपनी स्वेच्छा से श्रम करने के लिए यहां आए है। इस दौरान स्टेशन रोड, कलेक्टरेट रोड, चीनी मिल, आदि मोहल्ला के सड़को की सफाई का निरीक्षण उन्होंने किया l उन्होंने राहगीरों, ग्रामीणों और मोहल्लों के स्थानीय लोगो को साफ़ सफाई के फायदे के बारे में बतलाया। सचिव ने स्थानीय लोगो, ग्रामीणों से कूड़ा-कचड़ा को कूड़ादान में फेंकने, घर के आस पास साफ सफाई रखने की अपील की और कहा की यदि इसी तरह रोजाना आपके मोहल्ले के 10 युवा प्रतिदिन 10- 10 मिनट का समय भी सफाई के लिए दे, तो आपका मोहल्ला कभी गंदा नही रहेगा। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान लिपिक संजय कुमार, प्रधान नज़ीर संतोष कुमार द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारीगण दीपेश कुमार, सुमित कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार रवानी, पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार दुबे, वहीं पारा विधिक स्वयंसेवकों , अविनाश श्रीवास्तव, अंजुम राउत, विकेश कुमार, मनन कुमार, हरेराम, आदि, विधिक सहायता बचाव परामर्श प्रणाली के मुख्य अधिवक्ता विनय कुमार सिन्हा, डिप्टी चीफ कुमार मानवेंद्र एवं सहायक आकाश राज श्रीवास्तव, विकास यादव, काजल कुमारी, अभिनव वशिष्ट आदि ने ग्रामीणों, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्थानीय न्यायालय परिसर, बक्सर और इसके आसपास के मोहल्ले के सफाई कर श्रम दान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।




