गाँधी जयंती पर उज्जवल विकास केंद्र ने चलाया स्वच्छता अभियान, दी श्रद्धांजलि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर उज्जवल महिला विकास केंद्र के छात्र-छात्राओं एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गाँधी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव रमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि स्वच्छता ही श्रद्धये बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकता है स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है यह हमारी पौराणिक मान्यता है उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने आसपास लोगों को जागरूक करें कि वह स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें।
स्वच्छता अभियान के तहत कौशल प्रशिक्षण केंद्र के बच्चियों के द्वारा जीप स्टैंड, एमपी हाई स्कूल, पुलिस चौकी एवं रेड क्रॉस के आसपास झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर आम जनमानस को जागरूक किया। छात्राओं ने बापू के जन्म दिवस के अवसर पर कविता के रूप में अपना विचार प्रस्तुत किया कहा कि
सीधा-साधा वेश था ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान।








संस्था के पदाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि आज उनके विचार पर पूरे विश्व के लोग चलने के लिए तैयार है आज जहां गोला बारूद चल रहा है वही पूरे विश्व के लोगों का कहना है की गांधी के विचारों को अपनाना चाहिए। बापू के जन्म दिवस एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम में निभा कुमारी सिंह, नूरी फिरदौस, काजल कुमारी, सूरज कुमार प्रजापति, शिल्पा कुमारी, प्रियंका कुमारी, कृष्ण कुमार,रूपक कुमार, ओंकार नाथ पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

