गर्मी की छुट्टी में समर कैंप का हुआ शुभारंभ, डांसिंग, सिंगिंग एवं पेंटिंग की दी जाएगी ट्रेनिंग
न्यूज विजन। बक्सर
स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान शहर के लक्ष्य डांस एकेडमी के द्वारा समर कैंप का आयोजन नगर की किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सहायक अभियंता (विद्युत) शिव कुमार, रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर ए के सिंह एवं नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद इशरत बानो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उदघाटन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक डांस कर सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान अतिथियों में जदयू के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह, रेडियंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह, पाटलिपुत्र कोचिंग के डायरेक्टर मनीष तिवारी, लक्ष्य कोचिंग के डायरेक्टर मुकेश श्रीवास्तव, मोटिवेशन क्लासेज के डायरेक्टर एम के पांडेय, सफलता कोचिंग के डायरेक्टर राजेंद्र आदि रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता रामजी सिंह ने किया। जबकि अतिथियों का स्वागत लक्ष्य डांस एकेडमी के डायरेक्टर हीरो जैक्सन ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही हीरो जैक्शन ने बताया कि रविवार से समर कैंप आरंभ हो गया है। महीने तक चलने वाले समर कैंप में हर एक बैच में जिससे 30 छात्रों की संख्या रहेगी। और समर कैंप के अंतिम दिन भव्य कार्यक्रम कर समापन किया जाएगा। गर्मियों की छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए लक्ष्य डांस एकेडमी की ओर से स्कूली बच्चों को डांसिंग, सिंगिंग एवं पेंटिंग की ट्रेनिंग हर साल दी जाती है जिसमें बच्चे कुछ अलग करने की कला का ज्ञान अर्जित करते है।