गंगा में डूबने से युवक की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
घर से नाराज होकर पंहुचा था मंगला भवानी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला भवानी के समीप गंगा नदी में डूबने से बक्सर जिले के एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद नरही थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर जिले राजपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी अमरेश कुमार 22 वर्ष का शव बुधवार को दोपहर में कोरंटाडीह मंगला भवानी मंदिर के सामने गंगा नदी में मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान कराया और परिजनों को सुचना दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से अमरेश घर से नाराज़ चल रहा था और दो दिन से गायब था। गंगा नदी में कब कैसे डूबा इसकी जानकारी नहीं था। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही इसकी छानबीन की जा रही है।




