ACCIDENT

एन एच 922 पर बोलेरो की टक्कर से महिला की मौत, ड्राइवर जख्मी 

मुंडेश्वरी धाम दर्शन को जा रहे थे बोलेरो सवार लोग

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

रविवार की सुबह एन एच 922 स्थित औधोगिक थाना क्षेत्र के अहरौली मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी जबकि बोलेरो चालक समेत अन्य घायल हो गए।  साथ ही घटना में ठेला पर एक नाश्ता की दुकान पूरी तहर छतिग्रस्त हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक को अस्पताल इलाज के लिए भेजा है।

 

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चिल्हर गांव निवासी जो वर्तमान में अहिरौली अपना मकान बनाकर रहते है जनार्दन ओझा की 55 वर्षीय पत्नी जानकी देवी पूजा करने के लिए पैदल जा रही थी।  तभी तेज गति से आ रही बोलेरो महिला को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। आनन फानन में महिला को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि इस घटना में वाहन चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज माँ शिवरात्रि अस्पताल में चल रहा है। वही बोलेरो में सवार लोगों ने बताया की सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गाँव के निवासी झुना पाठक का परिवार बोलेरो गाड़ी में सवार होकर मुंडेश्वरी धाम दर्शन करने के लिए जा रहा था। इसी बीच आरा-बक्सर फोरलेन पर बोलेरो महिला को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पूड़ी जिलेबी बेचने वाली ठेले में भी जोरदार टक्कर मारते हुए पास में खड़ी ट्रक से टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गई। हालांकि, बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित है। इस दुर्घटना में ठेला दुकानदार भरत प्रसाद गुप्ता को भी भारी क्षति पहुंची है उन्होंने बताया कि अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से वो और उनका पुत्र दोनों बाल बाल बच गए लेकिन पूरा व्यवसाय चौपट हो गया।  औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की बोलेरो की टक्कर से महिला की मौत हो गयी है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button