OTHERS
गंगा के दियारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेडक्रास द्वारा बांटी गयी राहत सामग्री




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बाढ़ प्रभावित गंगा के दियारा क्षेत्रों में शनिवार को जिलाधिकारी सह अध्यक्ष रेडक्रास अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी ने सिमरी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित श्रीकांतपुर, केशोपुर, गंगौली समेत अन्य गावों का दौरा कर राहत सामग्री का वितरण किया गया।











राहत सामग्री वितरण के दौरान रेडक्रॉस आपदा प्रभारी राजीव कुमार सिंह, रेड क्रॉस स्कूटीव कमेटी के मेंबर सह नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नियमतुला फरीदी, रितेश उपाध्याय, रेडक्रॉस कार्यालय सहायक अवधेश कुमार, चंद्रकांत निराला, बबलू उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे।

