खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किला मैदान को क्रिकेट के अनुकूल टर्फ मैदान बनाए जाने की घोषणा की
इटाढ़ी ने सिमरी को दो गोल से हराकर कप पर किया कब्जा


न्यूज विजन। बक्सर
किला मैदान में कैलाशपति मिश्रा फुटबॉल चैंपियनशिप 2026 का फाइनल मैच इटाढ़ी और सिमरी के बीच खेला गया। फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बक्सर की ओर से किया गया। इटाढ़ी की टीम ने सिमरी की को 2-0 से पराजित कर जिला चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया ।
फुटबॉल मैच का शुभारंभ खेल सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे खिलाड़ियों के हित मे विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने मंच से किला मैदान को क्रिकेट के अनुकूल टर्फ मैदान बनाए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही, जिला संयोजक भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर ने किया। वहीं संचालन सौरभ तिवारी ने किया। मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू , विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश भुवन, जिला अध्यक्ष भाजपा, सीमांत शेखर, महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा, कंचन कुमारी, गोल्डी सिंह, प्रदेश सह संयोजक भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, वर्षा पाण्डेय महिला खेल संयोजिका की मौजूद रही। फुटबॉल मैच के समापन समारोह में भाजपा बक्सर और क्रीड़ा मंच बक्सर के सभी वरिष्ठ-कनिष्ठ पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता के अलावा सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।





