प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम पायदान के लोगों को आरक्षण देकर पहली पंक्ति में खड़ा करने का कार्य किया : केदार प्रसाद गुप्ता
"विकसित भारत अभियान" 1947-2047 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को नगर के बगीच मैरिज हॉल में “विकसित भारत अभियान” 1947-2047 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत, नगर निकाय एवं पैक्स प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भटौली पंचायत के मुखिया सह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा संचालन दुर्गा चरण मिश्र प्रखंड प्रमुख ब्रह्मपुर ने किया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केदार प्रसाद गुप्ता पंचायती राज मंत्री, संतोष सिंह श्रम नियोजन मंत्री बिहार सरकार तथा गोपाल नारायण सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद उपस्थित रहे।











सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं संतोष सिंह मंत्री बिहार सरकार ने कहा कि यह सम्मेलन बक्सर के भविष्य के साथ साथ राष्ट्र के विकास एवं भविष्य के लिए किया गया है। मैं यहां ना कोई उदबोधन करने आया हूं और ना ही कोई सम्बोधन करने वाला हुं बल्कि सिर्फ और सिर्फ ऐ बताने आया हूं कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विषय में भारतीय जनता पार्टी क्या सोचती है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं उसके मुखिया नरेंद्र मोदी जी की सोच पंचायत के आखिरी पायदान पर खड़े हर उस व्यक्ति तक है जो विकास की दौड़ में विकसित होने (लाभ लेने) से वंचित रह जाता है। मोदी जी की ही देन है कि पंचायतों को अधिक अधिकार देकर महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्गों को आरक्षण देने का कार्य किया जिसके चलते आज हम सबों बीच इस सम्मेलन में महिला, पिछड़ा, अति पिछड़ा,अनुसूचित जाति वर्गों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में दिखाई दे रहे हैं।
सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों के आग्रह पर पंचायती राज मंत्री ने जीत की माला मिथलेश तिवारी को पहनाया। गोपाल नारायण सिंह (पूर्व सांसद राज्यसभा) ने कहा कि मिथलेश तिवारी कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के अमुल धरोहर है। इनकी कर्मठता, इमानदारी की चर्चा पार्टी में सबके जुबां पर फिसलती रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर के चहुंमुखी विकास के लिए ही मिथिलेश तिवारी को बक्सर से प्रत्याशी बनाया है। इसलिए मैं आप सबों से यह आग्रह करने के लिए आया हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तथा मानव जाति के कल्याण के लिए एक महामानव से हम भारतवासियों की मुलाकात हो गई है जो राष्ट्र के लिए दिन रात मेहनत कर भारत को सुरक्षित रखा है। इसलिए पुनः मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस बक्सर लोकसभा से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को विजयी बना कर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का काम अवश्य करें। सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर मिथलेश तिवारी जिन्दाबाद का नारा लगाया। सम्मेलन में उपस्थित प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि आप सब जनप्रतिनिधि हैं। मैं बहुत ज्यादा नहीं बोलते हुए एक बात कहूंगा कि “समस्या आपकी और समाधान हमारा” ,इस बात की गारंटी है।
भटौली पंचायत सह भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज हम भाजपा अध्यक्ष के नाते नहीं बल्कि मुखिया के हैसियत से बोल रहा हूं। उन्होंने ने उपस्थित मंत्री गणों के सामने पंचायत की समस्याओं को रखा और उसके समाधान के लिए आग्रह किया। अन्त में पंचायती राज मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इतनी चिलचिलाती धूप में आप सभी जनप्रतिनिधि इस सम्मेलन में उपस्थित होने का कष्ट किया है इसके लिए आप सबों को बहुत बहुत धन्यवाद। सम्मेलन में मुख्य रूप से परमानंद यादव अध्यक्ष जिला परिषद बक्सर, प्रियंका पाठक प्रमुख सिमरी प्रखंड, मुन्ना सिंह प्रमुख केसठ, मुन्ना चौबे अध्यक्ष मुखिया संघ बक्सर, संतोष मिश्रा अध्यक्ष सरपंच संघ बक्सर, भरत भूषण सिंह अध्यक्ष पैक्स संघ बक्सर, अभय सिंह पूर्व प्रमुख नुआंव तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

