खुलासा : प्रेमिका के ममेरे भाई ने ही कर दी थी अंकित की हत्या, एक गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते 26 अगस्त को राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तियरा बहुआरा मुख्य सड़क मार्ग किनारे पानी भरे नाले से तियरा के अंकित कुमार का शव मिला था। जिसकी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी, जिसका पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही घटना को अंजाम देने वाले प्रेमिका के ममेरे भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।








मंगलवार को एसडीपीओ धीरज कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की अंकित कुमार की हत्या गर्दन रेत कर की गई थी। इसमें संलिप्त एक हत्यारे को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक की तलाश में लगातार छापेमारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया की अंकित की हत्या प्रेम प्रसंग में गई है। जो अपने गांव के ही एक लड़की से प्रेम करता था। जिसके ममेरे भाई को रास नहीं आया। और अपने एक साथी के साथ मिलकर अंकित की गर्दन रेत हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए तियरा-बहुआर नहर के पास फेंक दिया था। शव मिलने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। तुरंत एक टीम गठित किया गया था। जिसके द्वारा CCTV फुटेज सी०डी०आर० एवं मानवीय आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त जगमनपुर के प्रेमचंद पाठक को गिरफ्तार किया गया। जिसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए यह बताया कि अंकित कुमार की हत्या उसके तथा उसके दोस्त दुल्फा निवासी सोनू कुमार (प्रेमिका का ममेरा भाई) के द्वारा की गई। इस कांड में शामिल एक अभियुक्त सोनु कुमार की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। जबकि पुलिस प्रेमचंद पाठक को गिरफ्तार कर आगे की करवाई में लगी हुई है। पुलिस द्वारा बताया गया की अंकित की हत्या सोनू ने चाकू से गर्दन रेत कर किया इस दौरान प्रेमचंद पाठक ने अंकित का हाथ पकड़े हुए था।



घटना राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा की है। 25 अगस्त को अंकित कुमार के पिता राधेश्याम सिंह अपने बेटे की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका जताया था। पुलिस अभी इसकी जांच कर ही रही थी की इसी क्रम में 26 अगस्त की सुबह 8 बजे तियरा-बहुआर नहर के पास से एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसके गले पर गहरे जख्म के निशान थे। उक्त शव की पहचान राजपुर थाना तियरा गांव के अंकित कुमार के रूप में की गई। जिसका पुलिस ने उद्भेदन कर हत्या में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रेमिका के ममेरे भाई की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।

