रविवार को ईस्टर्न ग्रेस में आइकन अवार्ड सेरेमनी में पहुचेंगी मशहूर अदाकारा तनुश्री दत्ता
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के हर क्षेत्र से युवाओं युवतियों का हुआ है चयन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार 15 दिसंबर के दिन बक्सर जिला के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योकि बक्सर आइकन अवार्ड से जिले के प्रतिभावान युवाओं एवं युवतियों को अवार्ड देने के लिए भारत की मशहूर अदाकारा फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स तनुश्री दत्ता बक्सर पहुंच रही है। शहर के सिंडिकेट स्थित होटल ईस्टर्न ग्रेस में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बिहार सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शाम के 6:00 तक पहुचेंगी।








इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि सभी अवार्ड्स के लिए सेलेक्शन हो चुका है उनके लिस्ट फाइनल हो चुके हैं और उनको सम्मानित करने का अब वह दिन भी आ गया है।उन्होंने बताया की चुकी पहला एडिशन है आगे बक्सर आइकन अवार्ड का दूसरे, तीसरे संकाय में भी कई अवार्ड को लिया जाएगा जो लोग छुटे हुए हैं । समाज के जो धरोहर हैं उनको निश्चित रूप से सम्मान दिलाना हमारा कार्य है और यह हम इसे अच्छे तरीके से करते हैं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बधाइयां दी और अच्छे कार्यक्रम की मंगल कामना किये है। शनिवार की शाम होटल ईस्टर्न ड्रेस गोलंबर पर सभी तैयारियां का जायजा लेने डॉक्टर दिलशाद आलम सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे। बक्सर आइकॉन अवार्ड के लिए जिले के हर क्षेत्र से लगभग चयन किए गए हैं और अगले एडिशन को भी जल्द करने की बात डॉक्टर दिलशाद आलम ने कही है।




