स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के सैटेलाइट शाखा कार्यालय का भव्य शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न । बक्सर
सोमवार को शहर के बाईपास रोड काली मंदिर के समीप स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के सैटेलाइट शाखा कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह और कंपनी के जोनल मैनेजर आशुतोष सिंह ने फीता काटकर किया।











वही उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़कर लाभान्वित होने की आवश्यकता है, शहर व आसपास के बेरोजगार युवक भी अभिकर्ता बनकर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। लोग स्वास्थ्य बीमा करवा कर अचानक आए भारी भरकम चिकित्सा खर्च का लाभ उठा सकते हैं। वही बक्सर शाखा का प्रणय कुमार के नेतृत्व में संचालन किया जाएगा। वहीं जोनल मैनेजर आशुतोष सिंह ने कहा कि कंपनी के माध्यम से लोगों की सेवा लगातार किया जा रहा है आज लाखों लोग इससे जुड़कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में सम्मानित लोगों को फूल माला व बुके शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉक्टर अमरेंद्र नारायण श्रीवास्तव, अशोक सिंह, संजय कुमार, गोपाल जी पांडे, सुभाष दुबे, मनोज शर्मा, सत्येंद्र सिंह, मोहम्मद फिरोज खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वाराणसी से कंपनी डिविजनल मैनेजर रविशंकर तिवारी, टेरिटरी मैनेजर शरद सिंह, कृष्णा पांडे भी उपस्थित रहे।

