कौरव पक्ष का योद्धा द्वंद युद्ध में अभिमन्यु को पराजित नहीं कर सका तब छल और अधर्म का सामना अभिमन्यु को करना पड़ा
रासलीला के बारहवें दिन वीर अभिमन्यु प्रसंग का हुआ मंचन


न्यूज़ विज़न । बक्सर
नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर रामलीला समिति द्वारा चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव में वृंदावन से पधारे श्री नंद नंदन रासलीला एवं रामलीला मंडल के स्वामी श्री करतार बृजवासी के सफल निर्देशन में बारहवें दिन बुधवार को दिन में मंचित कृष्ण लीला के दौरान “वीर अभिमन्यु प्रसंग” का मंचन किया गया।


कर्ण ने अंतिम क्षणों में अपने धनुष का पिछला भाग तोड़ दिया। अभिमन्यु को ही सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर मान लिया। वे बहुत अधिक लज्जित हुए. अंत में अभिमन्यु की मृत्यु का प्रतिशोध लेने के लिये अर्जुन ने जयद्रथ के वध की शपथ ली। उक्त लीला का दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो जाते है। लीला के दौरान पुरा परिसर दर्शकों से खचाखच भरा रहता है।





