कोलकता की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद किये गए हत्या के हत्यारों को कठोर सजा मिले : भोजपुरी साहित्य मंडल
न्यूज़ विज़न। बक्सर
कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी के बाद क्रूरता पूर्वक जघन्य हत्या के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए खड़े देश भर के चिकित्सक तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बक्सर के बुद्धिजीवियों ने भी अपनी एकजुटता का इजहार करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है।
भोजपुरी साहित्य मंडल बक्सर के महासचिव साहित्यकार डॉ अरुण मोहन भारवि एवं समाजसेवी सह मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सदमागत चिकित्सकों एवं नागरिकों को इस दुख की घड़ी में अपने आप को भी उनके साथ खड़ा रखते हुए कहा है कि जब एक पुलिस विभाग का कर्मी इस तरह की कठोर जघन्य अपराध करता है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है। आरोपी को कठोर से कठोर सजा देने की जरूरत है सरकार का रवैया बड़ा लचर एवं पक्षपात पूर्ण दिखाई देना आश्चर्य और दुखदाई है। घटनास्थल से संबंधित कॉलेज के प्राचार्य से बिना पूछताछ किये और उन पर बगैर कार्रवाई के दूसरे कॉलेज में तबादला कर देना पुलिस द्वारा हत्या और दरिंदगी की घटना में सुस्ती दिखाना प्रशासन की नीयत पर सवाल खड़े करता है। आज जब इस हत्याकांड एवं राक्षसी निर्दयता से पूरा देश सन्न और हतप्रभ है वहीं बंगाल सरकार और वहां की पुलिस की संवेदनहीनता पर आश्चर्यचकित भी। खासकर जब तब जब वहां की मुख्यमंत्री एक महिला नेत्री है। मंडल अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी और महासचिव डॉक्टर अरुण मोहन भारवि ने अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है जो भविष्य में एक मिसाल बने और अपराधी अपराध करते समय 100 बार सोचने पर मजबूर हो।