OTHERS
कोर्ट से आदेश का अनुपालन नहीं करना दरोगा जी को पड़ा महंगा, तनख्वाह भुगतान पर लगी रोक
कुटुंब न्यायालय बक्सर के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार के आदेश को अनदेखी करने पर नवादा थाना अध्यक्ष का वेतन रोका




न्यूज़ विज़न। बक्सर
व्यवहार न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करना दरोगा जी को महंगा पड़ गया, कोर्ट ने अगले आदेश तक उनके तनख्वाह भुगतान पर रोक लगा दिया है। उक्त आदेश को कुटुंब न्यायालय बक्सर के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार ने दिया है।








मामला विविध वाद संख्या 10 /2020 से संबंधित है जहां संबंधित पुलिसकर्मियों ने न्यायालय के आदेश का बार-बार अनदेखी किया था। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए भोजपुर जिले के नवादा थाना के थानाध्यक्ष के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया। साथ ही इस संबंध में एसपी भोजपुर एवं थानाध्यक्ष से इस बात का शो कॉज भी मांगा गया है कि क्यों ना उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाए। उक्त आदेश की एक प्रति डीआईजी शाहाबाद रेंज को भी भेजी गई है।




