कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
शराब मामले में बेल मिलने के बाद दूसरे कोर्ट में करनी थी पेशी, हवलदार ने खोली हथकड़ी मौका देख दोस्त संग हुआ फरार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार की शाम एन एच 922 बक्सर-आरा मार्ग पर दलसागर स्थित टोल प्लाजा के समीप शराब के नशे में एक युवक पुलिस से उलझ गया। और पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा। पुलिस ने उसे किसी तरह उसे काबु में किया। वही मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेज दिया। वही युवक सोमवार को कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम औद्योगिक थाना पुलिस टीम गश्ती कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक दलसागर के समीप स्थित टोल टैक्स पर हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ज्योंही युवक को पकड़ना चाही तो युवक पुलिस वालों से उलझ गया। युवक पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा। पुलिस ने किसी तरह से युवक पर काबू पाया। पकड़ा गया युवक चिलहरी का रहने वाला सुमित कुमार है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कोर्ट भेजा गया। जहा युवक को शराब मामले में जमानत हो गया। वही जमानत मिलने के बाद उसे मारपीट के मामले में सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत करना था। युवक को कोर्ट में लेकर गए हवलदार ने हथकड़ी खोल दिया था। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया की शराब मामले उसका बेल हो गया था। लेकिन पूर्व में टोल प्लाजा पर मारपीट करने का मामला दर्ज था जिसमे पेशी किया जाना था। लेकिन कोर्ट में पेशी के पूर्व फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है।



वही एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। युवक के भागने के मामले में अगर किसी की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

