कैलाश ऑटो में एक्सचेंज और लोन मेला का आयोजन 30 जुन तक




न्यूज विजन । बक्सर
कैलाश ऑटो सेण्डीगेट में लोने एवम एक्सचेंज मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमे लोन एवम एक्सचेंज 16 जून से 30 जून तक कर सकते है। साथ ही अपनी मनपसंद मोटरसाइकिल ख़रीदने का सुनहरा मौका है। इस लोन महोत्सव में बिना कोई ब्याज का अपने अपने पसंद की बाइक बजाज सिटी 110 मात्र 999 रुपये, विश्व का सबसे आरामदायक और सुरक्षित बाइक प्लेटिना मात्र 1999 रुपये तथा भारत की नम्बर वन बाइक पल्सर 125 मात्र 2999 रुपये के डाउनपेमेंट में न्यूतम शर्तो पर ले सकते है या पल्सर 150 सीसी न्यूतम डाउन पेमेंट एवम न्यूतम फाइनेंस दर और अधिकतम एक्सचेंज मूल्य के साथ उपलब्ध है । कोई भी कंपनी की पुरानी बाइक बाइक को एक्सचेंज कर के इस आफर का लाभ ले सकते है । इस लोने मेले कोई भी पुरानी बाइक एक्सचेंज कर के मात्र आधार कार्ड ,वोटर कार्ड और बिजली बिल का फ़ोटो कॉपी दे कर मनपसंद बजाज बाइक को अपनी शान की सवारी बना सकते है। साथ ही 2 साल मुफ्त सर्विस ,हर गाड़ी पर 5 साल की वारंटी , 5 साल इन्सुरेंस मिल रहा है । कैलाश ऑटो के प्रोपराइटर अमित कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य यह है कि जो लोग मोटर साइकिल लेने की सोच रखते है और रुपये की कमी के कारण अभी तक बाइक नही ले पाए है हम उनको बजाज की मोटरसाइकिल दे वो भी कोई इनकम प्रूफ और बैंक खाते के इस लिए ये लोने महोत्सव का आयोजन किया गया है। बक्सर जिले के सभी लोगो को हमारे लोने महोत्सव में हम अपने शो रूम में सादर आमंत्रित करते है। बजाज की प्लेटिना बाइक का नया अवतार प्लेटिना 110 एबीएस और पल्सर का नया अवतार एन 160 लोगो के द्वारा खूब पसंद की जा रही है इस दोनों बाइक की बिशेषता यह है ये अपने सेगमेंट की सबसे अधिक पॉवरफुल ,शक्तिशाली ,और रोड ग्रिप में सर्वश्रेष्ठ है। आप सभी आये और इस आफर का लाभ जल्द से जल्द उठाये।

