OTHERS

कैम्ब्रिज स्कूल की बारहवीं बोर्ड कामर्स में जिला टॉपर ख़ुशी वर्मा CUET की कर रही है तैयारी, गवर्नमेंट कम्पटीशन के साथ एमबीए है लक्ष्य

आईसीएसई बोर्ड से वर्ष 2022 में भी 95.6 मार्क्स प्राप्त जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की थी ख़ुशी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सीबीएससी बारहवीं कामर्स मे जिलेभर में 96.2 मार्क्स लाकर अव्वल रही कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ख़ुशी वर्मा कॉमन युनिवर्सिटी इंट्रेंस एग्जाम देने की तैयारी में जुट गयी है। साथ ही उसने कहा की आगे गवर्नमेंट कम्पटीशन की तैयारी करने के साथ आगे एमबीए करने का लक्ष्य रखती है।

 

शहर के ठठेरी बाजार के मध्यमवर्गीय परिवार से आनेवाली ख़ुशी वर्मा के पिता ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने के साथ बच्चों की पढाई को प्राथमिकता देते है। वही माँ माया वर्मा घर का कामकाज के साथ बेटा और बेटी की पढाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देना चाहती है। बातचीत के दौरान खुशी ने बताया हमारी सफलता के पीछे सर्वप्रथम हमारे माता पिता का पूर्ण सहयोग रहा।  इसके अलावा रामबाग के रहनेवाले अनुज केजरीवाल सर और कोलकता के सुरज कुमार गुप्ता से ऑनलाइन क्लास करती थी। इसके साथ ही कैम्ब्रिज स्कूल के शिक्षकों का भी बेहतर मार्गदर्शन रहा। ख़ुशी ने कहा की सेल्फ स्टडी के दौरान जब किसी चैप्टर की पढाई हम आरम्भ करते थे तो पूरा ध्यान एकत्रित कर उसको पूरा करने के साथ ही वहां से उठते थे। चाहे वह दो घंटे में कम्प्लीट हो जाय या फिर दस घंटे में।

 

ख़ुशी वर्मा ने बताया की पूर्व में माउन्ट कार्मल स्कूल चुरामनपुर में वर्ग केजी से मैट्रिक तक स्कूल में हमेशा प्रथम स्थान रही हूँ, वही आईसीएसई बोर्ड से वर्ष 2022 में भी जिले में भी 95.6 मार्क्स प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके लिए कार्मल स्कूल के शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन रहा था। आज पुनः इंटर कामर्स में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हमारे माता पिता के साथ हमें काफी ख़ुशी है और लगातार बधाइयाँ मिल रही है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button