राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड की छात्राओं ने संभाला प्रबंधन व अध्यापन कार्य
प्रधानाचार्य का पद प्रतीक्षा उपाध्याय तथा उपप्रधानाचार्य का कार्य मानसी कुमारी ने बखूबी संभाला




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर क्षेत्र की बालिकाओ के शिक्षा के एक मात्र गैर सरकारी संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड की बहनों में नेतृत्व कौशल दायित्व निर्वहन तथा प्रबंधन के गुर उनमें प्रतिस्थापित करने तथा बालिका व नारी शक्ति का सम्मान करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने अनुभूत प्रयोग करते हुए बालिका दिवस पर प्रधानाचार्य अध्यापन व कार्यालय आदि का संपूर्ण प्रभार कक्षा दशम की बहनों को पूर्ण रूप से सौंपा गया।








बालिका दिवस पर प्रधानाचार्य का पद प्रतीक्षा उपाध्याय तथा उपप्रधानाचार्य का कार्य मानसी कुमारी को दिया गया। जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया तथा इस दिन को उन्होंने अपने जीवन का एक सुनहरा दिन बताते हुए बालिका खंड में पढ़ने पर गर्व जाहिर किया। इस नवाचार का निरीक्षण करने तथा छात्राओं में आत्मबल व सुरक्षा के भाव भरने के निमित नगर थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में सचिव हनुमान प्रसाद अग्रवाल के आमंत्रण पर विद्यालय में पहुंचे हुए थे। उन्होंने छात्राओं को जीवन में साहस के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उनके कई प्रश्नों के उत्तर दिए तथा पुलिस प्रशासन के बारे में बालिकाओं का मंतव्य भी लिया तथा मुसीबत में पुलिस की सहायता कैसे लें इस बात की भी जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर नगर थाना में आमंत्रित भी किया। भोजपुर विभाग की बालिका शिक्षा प्रमुख मंजू तिवारी ने इस कार्यक्रम को बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अहम बताया।



निरीक्षण टोली में भोजपुर विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार, समाज सेवी व विद्यालय के सचिव डॉ० हनुमान प्रसाद अग्रवाल, अहिरौली विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा, संकुल प्रमुख बीरेंद्र सिंह शामिल रहे। छात्राओं के प्रबंध कौशल और दक्ष अध्यापन पर विद्यालय के सचिव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बताया कि बालिकाओं के उत्थान से संबंधित इस तरह के कार्यक्रम भारत के भविष्य निर्माण में निश्चित ही अहम भूमिका निभाएगा।

