OTHERS

 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में निधुआ की टीम ने नियाजीपुर को 4 रन से हरा शील्ड पर कब्ज़ा जमाया 

खेल से समरस समाज की स्थापना होती है : मनोज यादव 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को सदर प्रखंड के बोक्सा पंचायत में टाइगर क्रिकेट क्लब बभनी के तत्वाधान में चल रहे नाइट क्रिकेट मैच के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पार्षद सह चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन महामंत्री डॉ मनोज कुमार यादव ने फीता काटकर एवं परिचय प्राप्त कर किया।

 

 

फ़ाइनल मैच देखने के लिए उपस्थित ग्रामीण एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर यादव ने कहा कि खेल में खिलाड़ियों को अनुशासित होना चाहिए। आज भी सुविधा के अभाव में बिहार राज्य  में खेल बहुत पीछे है। उन्होंने आगे कहा की सरकार को चाहिए कि  हर खेल चाहे कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, वॉलीबॉल या अन्य खेल को  देश स्तर पर  बढ़ावा मिलना। चाहिए खेल  में हार हो या जीत हमेशा आगे बढ़ने की दिशा में खिलाड़ियों को अग्रसर होना चाहिए। साथ ही युवाओं को शिक्षा के प्रति भी उतना ही जागृत होना चाहिए जितना खेल के प्रति उन्होंने आगे कहा कि खेल ही ऐसा प्रतियोगिता है जो सभी समाज और धर्म को लेकर एक साथ चलता है। वही समरस समाज का निर्माण होता है।

 

क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में निधुआ क्रिकेट टीम ने नियत 6 ओवर में तीन विकेट पर 65 रन का लक्ष्य रखा उसके जवाब में क्रिकेट क्लब नियाज़ीपुर में 6 ओवर में 6 विकेट पर 61 रन बनाकर आउट हो गया। इस प्रकार चार रन से निधुआ की टीम विजयी रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदन चौधरी, जेपी यादव, रजनीश तिवारी, ललन गोंड, सुनील सिंह, संजय कमकर, अंबिका तिवारी, कमलेश यादव, महेंद्र यादव, सोनू, आलम एवं रवि रंजन तिवारी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button