पीडीएस दुकानदारो का हड़ताल चौथे दिन भी रहा जारी, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा हड़ताल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला कार्यालय के सभागार में सदर प्रखंड के जन वितरण दुकानदारों का राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह ने किया। बैठक में विक्रेताओं द्वारा तय किया गया की जबतक हमारी मांगों को भारत सरकार और राज्य सरकार जब तक पूरा नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।








बैठक को सम्बोधित करते हुए जन वितरण दुकानदारों ने कहा की हमारी मुख्य मांग 50,0000 मासिक दिया जाए तथा ₹3 प्रति क्विंटल कमीशन में वृद्धि किया जाए। कंट्रोल एक्ट 2001 को लागू किया जाए, साप्ताहिक छुट्टी, अनुकंपा पूर्व से मिल रहे सभी सुविधा को लागू किया जाए। सभी 8 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा सभी विक्रेताओं ने संकल्प लिया कि जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगा। और 16 जनवरी 2024 को रामलीला मैदान दिल्ली से संसद भवन का घेराव किया जाएगा। बैठक में संगठन मंत्री अमरनाथ गुप्ता, राजेंद्र यादव, शशि भूषण राय, मोहम्मद इमरान, गुप्तेश्वर सिंह, श्री भगवान राम, रितेश पाल, शिवाजी सिंह, त्रिलोकी यादव, सुधाकर दुबे, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे समेत अनेको पीडीएस दुकानदारों ने बैठक में भाग लिया।




