जिले के महान गणितज्ञ प्रो. एस. के. मिश्रा को 29 वी पुण्यतिथि मनाई गई




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को प्रो. एस. के. मिश्रा की 29 वी पुण्यतिथि एस के मिश्रा फाउंडेशन के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट रोड स्थित कार्यालय में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता एम वी कॉलेज के सेवा निवृत प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने किया, सर्वप्रथम प्रो. एस.के. मिश्रा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए प्रो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि स्व मिश्रा एम वी कॉलेज के प्रथम गणित विभाग के विभागाध्यक्ष थे जो 1969 से 1994 तक कार्यरत रहे वही उनके द्वारा गणित की कई किताबें भी लिखी गई थी। सुशील मनसिहका ने कहा की वे किसी भी नशा से मुक्त थे वो हमेशा कहा करते थे की नशा नाश का द्वार खोलती है। उक्त कार्यक्रम में सुधीर, राजीव रंजन पांडे, दया शंकर त्रिपाठी, प्रो शिवजी, बिहारी, शंभुलाल, अजय पांडेय, नियाज़ अहमद, जाकिर नायक, पिंटो पासवान, सुरेश राम, मोती दिनकर, रामजी केशरी, संतोष केशरी, बद्री विशाल, सुदीप सहाय, प्रेम प्रकाश, भोला यादव इत्यादि ने उनको याद कर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। मंच संचालन ई. मनीष कुमार ने किया उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए उन्हें अजातशत्रु कहा व आज के शिक्षकों को इनसे सीखने पर बल दिया, उनका किया हुआ कार्य आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कालेज के कांग्रेस नेता कृष्ण बिहारी चौबे ने किया।









