35 वीं बीटा बिहार चैम्पियनशिप में शामिल होने के लिए बक्सर ताइक्वांडो टीम हुई रवाना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 35वीं बीटा बिहार चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन 21 व 22 जुलाई को बिहार के बेगूसराय जिला में आयोजित होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बक्सर जिला के टीम को शनिवार को रवाना किया गया।








प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले खिलाड़ियों में सृष्टि राज, अमन सिंह, सचिन सिंह, तनिष्का, अमन कुमार सिंह शामिल है। साथ ही खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर और कोच भी रवाना हुए जिन्होंने कहा की बक्सर जिला की टीम इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरे जिले की नजरें इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर टिकी हैं, जो अपनी मेहनत और कौशल से जिले का नाम रोशन करेंगे। मौके पर ताइक्वांडो अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव संजय कुमार सिंह और बक्सर जिला कोच शैलेश कुमार ने बक्सर टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके शानदार प्रदर्शन की मंगल कामना की है।




