POLITICS

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा का मकसद राज्य में सांप्रदायिक उन्माद बिगड़ना : अजित कुशवाहा 

जिला मुख्यालय से भाकपा माले ने आरम्भ किया बदलो बिहार न्याय यात्रा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

16 अक्टूबर से आरम्भ होने वाली पार्टी की पदयात्रा में शामिल होने के लिए डुमराँव विधायक अजीत कुमार सिंह सहित सभी नेता बक्सर पहुँचे। यात्रा आरम्भ करने के पहले प्रेस वार्ता आयोजित कर अजित कुशवाहा ने कहा कि हमारी यात्रा न्यायपूर्ण नए बिहार के निर्माण के लिए है। हम न्याय की उम्मीद लेकर यात्रा में निकले हैं। हम अपनी यात्रा में दलित–गरीबों–महिलाओं पर जारी सामंती हिंसा, भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन व पक्का मकान, स्मार्ट मीटर पर रोक, सभी लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं होने तक सर्वे पर रोक, स्कीम वर्कर के लिए न्यूनतम मजदूरी, बाढ़ का स्थाई निदान, आरक्षण वृद्धि को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, विशेष राज्य का दर्जा आदि मुद्दों को उठा रहे हैं; वहीं भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा का मकसद राज्य में सांप्रदायिक उन्माद बिगाड़ने को निमित है।

उन्होंने कहा की गिरिराज सिंह अमन–चैन बिगाड़ने और सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की भाजपा राजनीति के बड़े प्रवक्ता हैं जबकि विकास और लोकतंत्र के लिए अमन–सौहार्द जरूरी है। बिहार के सवालों से भागते हुए राज्य को अस्थिर करने और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की इस साजिश को राज्य की जनता निश्चित तौर पर ठुकरा देगी। भाकपा माले के जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की दुहाई देते रहने से कुछ नहीं होगा। भाजपा और जदयू पहले अपनी विफलताओं का हिसाब और जवाब राज्य की जनता को दे।

यात्रा का शुभारम्भ नगर के अम्बेडकर चौक पर डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण से शुरू हुई, इसके बाद ज्योति चौक पर कॉ० ज्योति प्रकाश, बाबू वीर कुंवर सिंह, भगत सिंह, कॉ० बबन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए डुमराँव के लिए रवाना हुआ। यात्रा के दौरान वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में पर्चा, बैनर व झंडे की व्यवस्था की गई है रास्ते में पड़नेवाले चट्टी – बाजारों पर जनसंवाद किया जाएगा।

 

यात्रा में जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह, इटाढ़ी सचिव जगनारायण शर्मा, नावानगर सचिव वीरेन्द्र सिंह, सिमरी व चक्की सचिव हरेन्द्र राम, चौगाईं सचिव धर्मेंद्र सिंह, डुमराँव सचिव कन्हैया पासवान, जिला कमिटी सदस्य संजय शर्मा, नारायण दास,संध्या पाल, बिरबहादुर पासवान, धनजी कुमार, राजदेव सिंह, आइसा संयोजक अंकित सिद्धार्थ, इनौस नेता गनेश सिंह, तेजनारायण पासवान, नीरज कुमार, सहित पार्टी के अन्य सैकड़ो नेता कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button