केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के विरोध में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला




भास्कर न्यूज | बक्सर
सोमवार को शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता मिथिलेश पांडेय की अध्यक्षता में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के विरोध में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया इस दौरान बाहरी भगाओ स्थानीय लाओ का नारा लगाया गया। वही मिथिलेश पांडे ने कहा की बक्सर जिला में इनके नौ साल के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं हुआ है जिससे मुख्य रूप से बक्सर जिले के लोगो को फायदा पहुंच सके। बक्सर डुमराँव रेलवे ओवर ब्रिज और एसजेवीएन में 6 एम्बुलेंस का उद्घाटन कर सभी एम्बुलेंस भागलपुर भेज दिए। कार्यकर्ता को बिरोध करने पर अपने गुंडों द्वारा पिटाई करना। उन्होंने कहा कि अश्वनी चौबे अंग्रेज की तरह शासन करते है। जुलूस में शामिल धीरज मिश्र, सिकंदर सिंह, सतीश सिंह, तूफानी, राजन तिवारी, रबी मिश्र, गणेश दुबे, राहुल तिवारी समेत अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।









