केंद्रीय बजट के विरोध में वाम दल के नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते दिनों बजट सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया बजट किसान विरोधी, कर्मचारी विरोधी, मजदूर विरोधी है जिसका भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर किया गया। इस दौरान वाम दल के नेताओं ने बजट के विरोध में जमकर नारेबाजी किया साथ ही साथ केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया।








वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के लिए ही बजट पेश करती है। जाहिर सी बात है की करोड़ों का चंदा देने वालों के पक्ष में यह बजट है यह आम किसानों के हित में नहीं है। इसलिए इस बजट का विरोध किया जा रहा है। पुतला दहन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव भगवती प्रसाद, सचिन मंडल साथी अरुण कुमार ओझा, धीरेंद्र कुमार चौधरी, लकी जायसवाल, वीरेंद्र चौधरी, मनोज केसरी, राहुल ठाकुर समेत अन्य शामिल रहे।

