OTHERS

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने ख़ुशी वर्मा के घर पहुंच किये सम्मानित, उज्जवल भविष्य का दिए आशीर्वाद 

इंटर कॉमर्स में जिला टॉपर होने के साथ CUET में बेहतर परिणाम लायी है ख़ुशी वर्मा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ राज भूषण निषाद रविवार को शहर के ठठेरी बाजार स्थित गुंजन वर्मा व माया वर्मा के घर पहुंच ख़ुशी वर्मा को अंग वस्त्र से सम्मनित कर मिठाई खिलाये और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए। ख़ुशी सीबीएससी बारहवीं कामर्स मे कैम्ब्रिज स्कूल से जिलेभर में 96.2 मार्क्स लाकर अव्वल रही। साथ ही हाल में CUET में बेहतर परिणाम लायी है।

 

केंद्रीय मंत्री ने ख़ुशी को शुभकामनाएं देते हुए आगे और तरक्की करने के साथ अपने माता पिता को गौरवन्वति करने का आशीर्वाद दिए। ख़ुशी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट में बेहतर परिणाम लाकर अपने माता पिता के साथ जिले को गौरवान्वित किया है। और लगातार परिवार को बधाइयाँ  मिल रही है। वही ख़ुशी ने कहा की आगे गवर्नमेंट कम्पटीशन की तैयारी करने के साथ आगे एमबीए करने का मेरा लक्ष्य है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसमे लगभग 250 यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की जाती है। मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ ख़ुशी और उसके पिता गुंजन वर्मा को बधाई देनेवाले में बिहार विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा दुर्गेश उपाध्याया विद्रोही, शिवजी खेमका वरिष्ठ भाजपा नेता, गुप्तेश्वर प्रसाद केसरी समेत अनेको लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button