कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि क्षेत्र मे ऊर्जा संरक्षण विषय पर जागरूकता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
“कृषि क्षेत्र मे ऊर्जा संरक्षण” विषय पर किसानों एवं संबंधित लोगो के बीच जागरूकता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेपलपमेन्ट एजेंसी (ब्रेडा) बिहार के सहयोग सेकृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया। आयोजित इस जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बक्सर पूर्वी जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, आमंत्रित जनप्रतिनिधि, संतोष चौधरी, ब्रेडा से एनर्जी एक्सपर्ट प्रभाकर झा, विभिन्न गाँव के आमंत्रित प्रगतिशील किसान बंधुगण एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख, डॉ. देवकरन द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।








प्रतिभागियों एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. देवकरन ने परंपरागत ऊर्जा संबर्द्धन एवं बायो फ्यूल उत्पादन पर किसान प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि धमेन्द्र कुमार ठाकुर ने वर्तमान जीवन मे ऊर्जा की आवश्यकता बताते हुए प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण से ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर ऊर्जा संरक्षण पर अन्य लोगो को भी जागरूक करने पर बल दिया। उपस्थित किसान प्रतिभागियों के बीच संकर पातगोभी प्रभेद ग्रीनफ्लैश के पौध का वितरण भी किया गया।
तकनीकी सत्र मे विशेषज्ञ हरिगोबिंद ने सिंचाई मे जल उपयोग क्षमता बढ़ाने के तरीके तथा विशेषज्ञ रामकेवल ने कृषि मे सूक्ष्म सिंचाई विधियों का अनुप्रयोग एवं महत्व पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। एनर्जी एक्सपर्ट प्रभाकर झा ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी, सोलर फोटो वॉल्टेक का उपयोग, ऑफ एवं ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, स्मार्ट पैनल, घरेलू उपकरणों के लिए बीईई स्टार रेटिंग सिस्टम एवं ऊर्जा संरक्षण, कुशल ऊर्जा पंम्पिग पद्धति, कृषि मे जल संरक्षण तकनीकी आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी।
कार्यक्रम का संचालन रामकेवल एवं धन्यवाद ज्ञापन हरिगोबिंद द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में किसान श्री बिनोद सिंह, कमलेश पाण्डेय, राकेश सिंह, भुवनेश्वर पाल, संजय राय, संतोष ओझा, हरेन्द्र कुमार, राधा प्रसाद आदि ने तकनीकी वार्तालाप सत्र मे अपना अनुभव साझा किया।




