किसी को रोड रोलर तो किसी को मिला प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह
सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशियों को आवंटित किया चुनाव चिन्ह



न्यूज विजन। बक्सर
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में बक्सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल कार्यालय से चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अविनाश कुमार ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया।












बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु मौर्य चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी के के प्रत्याशी आनंद मिश्र कमल का फूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी हाथ, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन स्कूल का बस्ता और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज सिंह झाड़ू चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
वहीं किसान समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज कुमार पाण्डेय को चुनाव चिन्ह रोड रोलर, भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को कैंची, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी को फूल गोभी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सोहन गोंड को प्रेशर कुकर, निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी कुमार को शतरंज बोर्ड, नीतू कुमारी को मोतियों का हार, प्रमीला देवी को चुड़ियां, मनोज कुमार को फुटबॉल खिलाड़ी, राम प्रवेश सिंह को चिमनी और विश्वामित्र कहार को गैस का चूल्हा चुनाव चिन्ह आवंटित

