किसानों की पांच सूत्री मांगों को लेकर द समाजवादी ने दिया धरना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को नगर के बाजार समिति रोड स्थित गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर में द समाजवादी के बैनर तले किसानों कीपांच सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता THE समाजवादी के संयोजक संतोष यादव ने किया एवं संचालन सत्येन्द्र कुमार ने की।











धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं कहा की कृषि फीडरों में 20 घंटा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए। नहरों में अतिशीघ्र अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जाय। नलकूप विभाग द्वारा जिले की सभी बंद राजकीय नलकूपों को अतिशीघ्र चालू कराई जाय। जलछाजन एवं कृषि विभाग द्वारा आहर, पाईन, तालाब एवं करहा को अतिक्रमण मुक्त करायी जाय। जिससे जल संरक्षण पर्याप्त रूप से किया जा सके। किसानों का निर्धारित दर से खाद (उर्वरक) की कालाबाजारी रोकने हेतु प्रखण्ड स्तर पर उर्वरक निगरानी समिति बनाकर उसमें किसानों को शामिल किया जाय। धरना को हरेन्द्र सिंह, संजय यादव, अशोक सिंह, परमहंस सिंह, धनजी पासवान, महेश यादव, विनोद यादव, रितिक रोशन, बिंदेश्वरी यादव, सुरेंद्र यादव, मैनेजर यादव, गुड्डू यादव, मुन्ना यादव, रमेश यादव, चंदन यादव समेत अनेकों लोगों ने सम्बोधित किया। धरना समाप्ति के पश्चात अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया।

