किला मैदान में धु धु कर जला रावण का पुतला, जिलेभर में मनाया गया धर्म की अधर्म पर विजय का पर्व विजयादशमी




न्यूज़ विज़न। बक्सर



विशालकाय दशानन के पुतले में जैसे ही आग लगी पूरा किला मैदान जयकारे से गूंज उठा और धर्म पर धर्म के जीत को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही।









45 फीट की रावण और 40 फीट का मेघनाथ आकर्षण का केंद्र किला मैदान बना रहा और रावण वध देखने के लिए लगभग 2:00 बजे से किला मैदान में लोग जुटने लगे थे। शाम लगभग 5:30 बजे भगवान श्री राम और रावण के बीच में युद्ध शुरू हुआ तो किला मैदान में पांव रखने भर की जगह नहीं बची थी .
रा




म रावण के युद्ध के बीच जय श्री राम के जयकारे लगाते रहें। भगवान राम ने जैसे ही रावण के नाभिक कुंड में तीन मारा रावण का विशाल का पुतला धु धु कर जलने लगा। अंत में मंच से समिति के सुरेश संगम ने रामलीला मंच से कार्यक्रम को सफलता के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार समेत जिले के सभी पदधिकारियो, समिति के सक्रीय सदस्यों, मीडियाकर्मियों के साथ धैर्य और संयम के साथ लीला देखने वाले दर्शको को धन्यवाद दिए। किला मैदान में पुतला दहन के दौरान फायर कर्मी तत्पर दिखे .


