किला मैदान के समीप आंधी पानी के दौरान विशाल पेड़ की शाखा टूटकर सड़क पर गिरा, आवागमन हुआ बाधित




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के क़िला मैदान के समीप नहर विभाग के क्वार्टर में लगे विशाल पेड़ की एक शाखा बुधवार की सुबह आए आंधी-पानी के वजह से टुट कर बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर गिर पड़ा। सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। वहीं पेड़ के चपेट में आने से बिजली के तार टुट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अहले सुबह से बारिश हो रही थी। लगातार आंधी-पानी से क़िला मैदान के दुसरे तरफ़ नहर विभाग में लगा पेड़ की एक शाखा टुट गई। शाखा टुट कर बक्सर – चौसा मार्ग पर गिर पड़ा। पेड़ गिरने से पुरा सड़क अवरुद्ध हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। वहीं सुबह के वक्त लगे जाम में कई स्कूलों की बसें भी फंस गई। हालांकि स्कूली बसों ने अपना रास्ता बदल लिया, लेकिन ट्रक और अन्य बड़े वाहन जाम में फंसे हुए हैं। पेड़ के चपेट में आने से बिजली का तार टुट गया जिससे कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। घटना की सूचना पर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस पेड़ को हटवाने के प्रयास में जुट गई है। आसपास के लोग भी पेड़ को काट कर अपने घर ले जाने के प्रयास में लगे हुए थे।










