भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर 33 वीं पुण्यतिथि मनाया गया, संचार क्रांति के जनक को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा किया गया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के द्वारा किया गया।








कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं राजीव गांधी अमर रहें, राजीव तेरा बलिदान, याद रखेगा हिंदुस्तान जैसे गगनभेदी नारों से याद किया गया। वही अपने दूरभाष संदेश में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि राजीव गांधी जी की कुर्बानी देश सदा याद रखेगा एवं उनके कार्य शैली को अपने जीवन में अपना करके आगे बढ़ेगा। वहीं पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडे ने कहा कि दूर संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी जी के द्वारा भारत देश विश्व में एक अलग अपनी पहचान बनाई राजीव गांधी जी के किए गए कार्य पंचायती राज की स्थापना एवं विभिन्न कार्यों से देश तरक्की किया। श्रद्धांजलि सभा में धनजी पांडे, राजारमन पांडे, राम प्रसाद द्विवेदी, वीरेंद्र राम, करुणा निधि दुबे, रमाकांत चौबे, जमाल अली, प्रभात कुमार, निशांत कुमार, विशाल खरवार, दीपक राय आदि अनेक लोग शामिल रहे।




