किड्स इंडिया प्ले स्कूल में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन
सावन गीतों पर जमकर झूमे बच्चे, झूला का लिया आनंद, किया मस्ती




न्यूज विजन । बक्सर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के अंतिम सोमवारी को कलेक्टरियेट रोड स्थित किड्स इंडिया प्ले स्कुल परिसर में ‘‘सावन महोत्सव’’ का आयोजन किया गया इस दौरान स्कूल के सभी बच्चे हरे रंग के कपड़े पहनकर कार्यक्रम में सम्मिलत हुए।
मंजुबाला ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का मनोरंजन अति आवश्यक है। प्रचार्य रानी अर्चना ने शिक्षिकाओं को पढ़ाई को पढ़ाने व मनोरंजन के लिए अपने अनुभव को बताया। डान्स टीचर सलोनी और काजल ने बच्चों को सावन महिने में भगवान शंकर की पुजा के महत्व के बारे में बताया वहीं सवान के पुर्णिमा के दिन भाई-बहन के प्यार के त्योहार रक्षा बंधन के बारे में बताया एवं रक्षाबंधन का विडियों क्लीप दिखाकर समझाया।








