फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन महिला मोर्चा की हुयी बैठक, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा हड़ताल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला कार्यालय में महिला मोर्चा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव आरती देवी ने किया। बतौर मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण चौबे उपस्थित रहे। संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल 1 जनवरी से जारी है जिससे गरीबो को खासे परेशानियों सामना करना पड़ रहा है।








आरती देवी ने कहा की हमारी मुख्य मांग देश के सभी विक्रेताओं को ₹50000 मासिक आमदनी किया जाए साथ ही कंट्रोल एक्ट 2001 को लागू किया जाए कोरोना महामारी में भी हम सभी विक्रेता गरीब जनता को अनाज वितरण किया था। जान हथेली रखकर सभी को राशन दिया लेकिन सरकार विक्रेताओं को कुछ नहीं दिया राशन विक्रेता प्रतिदिन दुकान खोलते हैं विक्रेता को साप्ताहिक छुट्टी भी नहीं है अनुकंपा भी नहीं है कमीशन मैं केवल 90 पैसा मिलता है। उसे ₹300 प्रति क्विंटल किया जाए अगर सरकार हम सभी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आंदोलन जारी रहेगा और रोड पर हम लोग उतरेंगे। इससे भी अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम लोग भूख हड़ताल करेंगे सरकार गरीबों की मसीहा है तो क्या देश के राशन दुकानदार गरीब नहीं है। यह भी देश के ही जानता है हमें भी रोजी-रोटी दे सरकार नहीं तो हड़ताल जारी रहेगा। बैठक में तोशी देवी, मीरा देवी, मीना पाठक, पूनम एवं अन्य विक्रेता उपस्थित रहे।

