काशी के तर्ज पर बक्सर की गंगा को करूँगा विकसित, गंगा में नहीं गिरेगा शहर के गंदे नाले का पानी : मिथिलेश तिवारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प जारी किया है उसे सिद्धि तक पहुंचाना है। भाजपा का न संकल्प पत्र सिर्फ घोषणा-पत्र नहीं बल्कि मोदी की गारंटी है। उक्त बातें मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प-पत्र बुनियादी जरूरतों पर केंद्रित है। मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में जो किया है सब धरातल पर दिख रहा है। राम मंदिर निर्माण और धारा 370 को हटाने का संकल्प उन्होंने पूरा किया।






मिथिलेश तिवारी ने कहा कि 1951 का एक संकल्प बचा है वह है समान नागरिक संहिता। जिसे पर्चा दाखिल करने के बाद पार्टी के संकल्प-पत्र के आधार पर अपना संकल्प पत्र जारी करूंगा, जो स्थानीय मुद्दों से जुड़ा होगा। इसे जारी करने से पहले जनता से सुझाव मांगे जाएंगे। वहीं 70 साल के सभी बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा बहुत ही बड़ी बात है। उन्होंने अपने परिवार के बुजुर्गों की चिंता की है। उन्होंने काशी कॉरिडोर से प्रेरित होकर नयी परियोजना शुरू करने की घोषणा की है। इसी माध्यम से बक्सर का विकास बनारस की तर्ज पर किया जाएगा। बक्सर से कोईलवर तटबंध का पक्कीकरण और सड़क का निर्माण कराया जाएगा। पटना की तरह बक्सर में भी गंगा तट पर पाथ वे का निर्माण, गंगा में गंदा पानी का प्रवाह रोकने और बक्सर को बनारस जैसा बनाने का भरोसा दिया। उन्होंने बक्सर ही नहीं बल्कि पुराने शाहाबाद से जुड़कर पहले से कई कार्य किए जाने का कई प्रमाण बताया। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तीन माह बाद ही काशी की तर्ज पर बक्सर की गंगा का भी उद्धार किया जायेगा। गंगा में बक्सर का गंदा पानी एक बूंद नहीं गिरेगा अब यह मेरा और मोदी की गारंटी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की मोदी की सरकारी सरकार बनते हैं बक्सर नगर क्षेत्र के घरों में पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों में रसोई गैस की आपूर्ति की जाएगी।



