कायाकल्प में 70% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अस्पताल को अवार्ड के लिए आकलन कराने का डीएम ने दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई। जिसमे डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि कायाकल्प में 70% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले संस्थान यथा अनुमंडल अस्पताल डुमराँव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमराँव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावानगर एवं राजपुर को कायाकल्प अवार्ड के लिए राज्य स्तर पर सूचना देकर आकलन कराने का निर्देश दिया गया।








साथ ही डीएम ने कायाकल्प संतावना अवार्ड प्राप्त कर चुके सदर अस्पताल बक्सर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्यपुर, सिमरी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सर में अपेक्षित सुधार प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। नये भवन में हस्तांतरण कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटाढी, चौसा एवं चौगाई को कायाकल्प आकलन कराते हुए इसकी सूचना राज्य स्तर पर भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर प्रखण्ड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पांडेय पट्टी, नदाँव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी अंतर्गत काजीपुर एवं इटाढी प्रखंड अंतर्गत इंदौर, पिथनी को कायाकल्प हेतु आकलन कराने का निर्देश दिया गया।



लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत सदर अस्पताल बक्सर का आकलन कराने के उपरांत LR-85%, OT-77% प्राप्त है। जिसका राज्य स्तर भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही सदर अस्पताल बक्सर में स्थापित SNCU में मुस्कान का Assessment 84 प्रतिशत है।

