कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गए नप के सफाई कर्मी
स्वच्छता पदाधिकारी ने की पहल तो चार घंटे बाद लौट आए सफाई कर्मचारी



न्यूज विजन। बक्सर
नियमित मानदेय का भुगतान करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सुबह सफाई कर्मी कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गए। सुबह में दर्जनों सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। वहीं नगर परिषद के ईओ को बुलाने की मांग कर रहे थे।












चार घंटे तक उठाव नहीं होने के चलते शहर में कचरा पसरा रहा। मौके पर मौजूद भाकपा माले के नेता सह बिहार राज्य निकाय कर्मचारी महासंघ के नेता संजय शर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व पर भी सफाई कर्मियों का मानदेय नहीं दिए जाने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अपनी मांगों को नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों के समक्ष रख रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिर्फ आश्वासन देकर सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण कई कर्मियों की दीपावली फीकी पड़ गई। सफाई कर्मियों को समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने दैनिक पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग नगर परिषद से की। उन्होंने कहा कि ईपीएफ की राशि का भी नियमित भुगतान नहीं किया जाता है।
प्रदर्शन कर रहे नाराज सफाई मित्रों के बीच लगभग दस बजे स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने सभी से बातें की और उसका समाधान करने का भरोसा दिया। वार्ता के दौरान सफ़ाई कर्मियों के नेता संजय शर्मा के साथ युवा नेता अखिलेश ठाकुर सहित सभी सफ़ाई कर्मी मौजूद थे। वार्ता में स्वच्छता पदाधिकारी बक्सर ने आश्वस्त किया कि आपकी मांगों को बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। अभी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है।
आचार संहिता खत्म होने के बाद आप सबों की मांग को बोर्ड में रखा जाएगा। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर लागू किया जाएगा। पीएफ की राशि को भी जांच कर खाते में जमा करा दिया जाएगा। अगले माह से नियमित समय पर मासिक भुगतान भी किया जाएगा। क

