पंचकोशी मेला में आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी एक की मौत
घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के बारे-यादव मोड़ के बीच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा-बक्सर मार्ग के यादव मोड़-बारे मोड़ के बीच हीरो एजेंसी के समीप एक असंतुलित ऑटो बीच सड़क पर पलट गई। जिसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए चौसा सीएचसी लाया गया। जहा गम्भीर स्थिति में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में एक अधेड़ की गम्भीर चोट होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। वही अन्य का उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इधर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई।








प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पंचकोशी मेला में शामिल होने के लिए यूपी के दिलदार नगर थाना के पचोखर निवासी 55 वर्षीय खरपतु गुप्ता पिता ठाकुर गुप्ता अपनी पत्नी राधिका देवी 45 वर्ष, राधिका शर्मा पति रामाशंकर शर्मा 60 वर्ष, रामकुमारी देवी पति युगल पासवान 50 वर्ष, उषा देवी पति राजेन्द्र बारी व राधिका देवी 60 वर्ष पति महेंद्र बारी गांव से टेम्पों में सवार हो बक्सर आ रहे थे। इसी बीच चौसा यादव मोड़ व बारा मोड़ के बीच चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह सड़क पर ही पलट गया। जिसमें सभी महिला व पुरुष घायल हो गए। वही, चालक फरार हो गया। इस घटना की सूचना 112 को दी गई। जहा तत्काल पुलिस पहुंच घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहा गंभीर स्थिति को देख सभी को सदर रेफर किया गया। जहा इलाज के दौरान गंभीर घायल खरपतु गुप्ता की मौत हो गई। इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई। वही, पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया।



थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर फरार चालक की तलाश में जुट गई है। खरपतू गुप्ता के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।

